National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) Delhi Recruitment 2025: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) दिल्ली ने 72 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां जूनियर इंजीनियर, प्रोग्रामिंग एसोसिएट, असिस्टेंट और जूनियर मेंटेनर पदों पर की जाएंगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एनसीआरटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई, 2025 है।
National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) Delhi Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर, पद : 36
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स /मेकेनिकल या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो।
प्रोग्रामिंग एसोसिएट, पद : 04
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस/आईटी में तीन वर्षीय डिप्लोमा किया हो। या बीसीए/बीएससी (कंप्यूटर साइंस) या बीएससी (आईटी) की डिग्री हो।
असिस्टेंट, पद : 04
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बीबीए/बीबीएम में स्नातक हो। या होटल प्रबंधन में स्नातक की डिग्री हो।
जूनियर मेंटेनर, पद : 28
योग्यता : 10वीं पास हो। साथ ही इलेक्ट्रीशियन/फिटर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
वेतनमान (सभी पद) : 22,800 से 75,850 रुपये।
आयु सीमा (सभी पद) : अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 24 मार्च 2025 को आधार मानकर होगी।
● अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।
National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) Delhi Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
● कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) Delhi Recruitment 2025: इन शहरों में होगी परीक्षा
● दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, अहमदाबाद, भोपाल, मुंबई, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई।
National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) Delhi Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
● सामान्य/ ओबीसी वर्ग और ईडब्लूएस के लिए 1000 रुपये। एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।
● भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ यूपीआई या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) Delhi Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
● राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट (https://ncrtc.in) पर लॉगइन करें।
● होमपेज पर ‘करियर’ सेक्शन में जाएं। यहां भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से ‘Job Title :- Requirement of Operations and Maintenance Staff on Direct Recruitment Basis’ पर क्लिक करें।
● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अब इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
● पिछले पेज पर वापस आए और ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें। नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी जैसे – नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आदि दर्ज करें और अंत में कैप्चा भर कर नीचे नीले रंग के बॉक्स में दिए ‘रजिस्टर’ विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
● रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
● अब पिछले पेज पर वापस आएं। लॉगइन करने के लिए यहां सामने ही बाईं ओर ‘लॉगइन इफ ऑलरेडी रजिस्टर्ड’ के विकल्प पर क्लिक करें।
● अब लॉगइन का आइकन खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और कैप्चा भर कर नीचे दिए ‘लॉगइन’ के विकल्प पर क्लिक कर दें।
● नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। आवेदन-पत्र को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और इसमें मांगी गई जानकारी एक-एक कर दर्ज कर दें।
● अब आवेदन-पत्र में मांगे गए दस्तावेज जैसे -आईडी प्रूफ, जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र आदि की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दें।
● अंत में आवेदन-पत्र को कैप्चा भरने के बाद सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) Delhi Recruitment 2025: अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
● ईमेल आईडी : [email protected]
● हेल्प लाइन नंबर : 011 2466 6700
Read More :- Indian Army Remount Veterinary Corps Recruitment 2025: कुल 20 पदों पर भर्ती।