National Institute of Technology (NIT) Patna Recruitment 2025: कुल 54 पदों पर भर्ती।

0
6
National Institute of Technology (NIT) Patna Recruitment 2025
National Institute of Technology (NIT) Patna Recruitment 2025

National Institute of Technology (NIT) Patna Recruitment 2025: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), पटना ने फैकल्टी के 54 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल 2025 तक करना होगा। साथ ही आवेदन पत्र का प्रिंटआउट और मांगे गए दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकापी को संस्थान के तय पते पर डाक के माध्यम से भेजना होगा। डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है।

फैकल्टी, कुल पद : 54

(कार्य क्षेत्र के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

●असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-II पद : 30

●असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-I पद : 10

●एसोसिएट प्रोफेसर पद : 08

●प्रोफेसर पद : 06

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में बीटेक/बीई या एमई/एमटेक की डिग्री हो। साथ ही पीएचडी हो।

वेतनमान : 70,900 से 1,59,100 रुपये।

आयु सीमा : संस्थान के नियमानुसार तय होगी।

इन विभागों में होंगी भर्तियां

●सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, गणित एवं कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी आदि विभागों में नियुक्ति दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया

●राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.nitp.ac.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर स्क्रॉल कर नीचे जाएं और ‘रिक्रूटमेंट’ पर क्लिक करें और फिर ‘फैकल्टी रिक्रूटमेंट 2025’ में जाएं।

●नये पेज पर ‘Professor, Associate Professor, Assistant Professor Grade-I, Assistant Professor Grade-II (on Contract Basis)’ नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इसके ‘व्यू’ पर क्लिक करें।

●नये पेज पर विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।

●अब विज्ञापन में दिए गूगल लिंक (https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSejcIe9lCz8C7jLLTLaI0cEC3tVzvZOgpJltO2e99oFw8a11Q/) पर क्लिक करें।

●आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और भरे हुए आवेदन पत्र की जांच कर सब्मिट कर दें।

●आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल लें और मांगे गए दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकापी के साथ तय पते पर भेज दें।

यहां भेजें आवेदन

●निदेशक, एनआईटी पटना, अशोक राजपथ,पटना, बिहार।

अधिक जानकारी यहां

●ईमेल : [email protected] , [email protected]

●हेल्प लाइन नंबर : 0612-2371715

Read More :- Constable in Central Selection Board (CSBC) Bihar Police Recruitment 2025: कुल 19,838 पदों पर भर्ती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here