National Thermal Power Corporation (NTPC): नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) ने एग्जिक्यूटिव (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ) के 15 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 है।
एग्जिक्यूटिव (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ), कुल पद : 15
(वर्ग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
● सामान्य वर्ग पद : 08
● अनुसूचित जाति पद : 02
● अनुसूचित जनजाति पद : 01
● अन्य पिछड़ा वर्ग पद : 03
● ईडब्ल्यूएस पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से अस्पताल प्रशासन/ अस्पताल प्रबंधन में डिप्लोमा, स्नातक या पीजी डिप्लोमा डिग्री हो और कम से कम एक वर्ष कार्यानुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 71,000 रुपये।
आयु सीमा
●अधिकतम 45 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 25 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
● नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : संस्थान के नियमानुसार तय किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
● सामान्य , ओबीसी वर्ग और ईडब्लूएस के लिए 300 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है।
● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट/ यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
●एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट (https://careers.ntpc.co.in) पर लॉगिन करें। होमपेज पर करियर विकल्प पर क्लिक करें।
● अब नये पेज ‘Recruitment of experienced professionals in Hospital Administration on Fixed Term Basis, Advt. No. 07/25, Last date of applying is 25.04.2025. Please keep the documents as listed below ready for upload at the time of application submission.’ नाम से भर्ती से संबंधित विज्ञापन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
● नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अभ्यर्थी विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड कर अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
● अब पिछले पेज पर वापस आएं और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
● नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
● इसमें रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारी दर्ज करें और अंत में कैप्चा भर कर ‘रजिस्टर’ के विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
● अब पिछले पेज पर वापस आएं। लॉगइन करने के लिए यहां सामने ही बाईं ओर ‘लॉगइन इफ ऑलरेडी रजिस्टर्ड’ के विकल्प पर क्लिक करें।
● यहां रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और कैप्चा भर कर नीचे दिए ‘लॉगइन’ के विकल्प पर क्लिक कर दें।
● नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। आवेदन-पत्र को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और इसमें मांगी गई जानकारी एक-एक कर दर्ज कर दें।
● अब आवेदन-पत्र में मांगे गए दस्तावेज की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दें। अंत में आवेदन-पत्र को सब्मिट कर दें।
अधिक जानकारी यहां
●हेल्प लाइन नंबर : +91 11 24360100, 24387000
Haryana Housing For All (HHFA): कुल 155 पदों पर भर्ती। – Read More