New Mangalore Port Authority (NMPA) Recruitment 2025: न्यू मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी (एनएमपीए) ने 24 ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को इसकी वेबसाइट से आवेदन-पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन-पत्र भरकर दस्तावेजों के साथ संस्थान के तय पते पर डाक से भेजना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 26 मई 2025 है।
New Mangalore Port Authority (NMPA) Recruitment 2025: अप्रेंटिस, कुल पद : 24
योग्यता : मेकेनिकल/ सिविल/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हो। या किसी विषय में स्नातक हो। या कंप्यूटर साइंस/ मेकेनिकल/ सिविल/ इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा हो।
नोट : वर्ष 2022, 2023 और 2024 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे।
स्टाइपेंड : 8,000 से 9,000 रुपये।
आयु सीमा : अप्रेंटिस के नियमानुसार।
चयन प्रक्रिया : संस्थान के नियमानुसार चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
New Mangalore Port Authority (NMPA) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
●न्यू मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट (https://newmangaloreport.gov.in) पर लॉगइन करें।
●होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं। यहां ‘Engagement of Graduate in Engineering/Degree/Diploma Apprentice Trainee as per the Apprentice Act, 1961 / Apprentices Amendment Act, 1973 (as amended from time to time).’ पर क्लिक करें।
●नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अब इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
●नोटिफिकेशन में आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें।
●आवेदन पत्र में सबसे पहले आवेदित पद और स्थल का चयन करें। इसके बाद मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित विवरण भरें।
●निर्धारित स्थान पर अपनी नवीनतम स्व-प्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और अंत में अपना हस्ताक्षर करें।
●भरे हुए आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी डाक से निर्धारित पते पर भेज दें। जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर पद का नाम अवश्य लिखें।
New Mangalore Port Authority (NMPA) Recruitment 2025: यहां भेजें आवेदन
●सचिव, प्रशासन विभाग, एनएमपी,पनम्बुर-575010, मैंगलोर, कर्नाटक।
New Mangalore Port Authority (NMPA) Recruitment 2025: अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
●ईमेल आईडी : [email protected]
●हेल्प लाइन नंबर : 0824-2407341
Read More :- BRIC-Translational Health Science and Technology (THSTI) Recruitment 2025: कुल 06 पदों पर भर्ती।