Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: कुल 8148 पदों पर भर्ती।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 8148 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये नियुक्तियां कार्यालय पुलिस महानिदेशक, जयपुर के जरिए जनरल ड्यूटी, ड्राइवर और बैंड के पदों के लिए की जाएंगी। आरक्षण का लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आवेदन के पात्र होंगे। इन पदों पर 17 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: कांस्टेबल, कुल पद : 8148

(कार्य क्षेत्र के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

जनरल ड्यूटी, पद : 6751

(वर्गों के अनुसार रिक्तियां)

●सामान्य वर्ग पद : 2,482

●एससी वर्ग पद : 1,141

●एसटी वर्ग पद : 900

●ओबीसी वर्ग पद : 1,250

●एमबीसी वर्ग पद : 321

●ईडब्ल्यूएस पद : 657

ड्राइवर, पद : 412

(वर्गों के अनुसार रिक्तियां)

●सामान्य वर्ग पद : 157

●एससी वर्ग पद : 99

●एसटी वर्ग पद : 52

●ओबीसी वर्ग पद : 71

●एमबीसी वर्ग पद : 05

●ईडब्ल्यूएस पद : 28

बैंड, पद : 71

(वर्गों के अनुसार रिक्तियां)

●सामान्य वर्ग पद : 36

●एससी वर्ग पद : 06

●एसटी वर्ग पद : 07

●ओबीसी वर्ग पद : 16

●एमबीसी वर्ग पद : 01

●ईडब्ल्यूएस पद : 05

योग्यता : 12वीं पास या समकक्ष योग्यता हो।

●राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान हो।

●ड्राइवर पद के लिए हल्के या भारी वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस (01 जनवरी 2025 से पहले का) हो।

वेतनमान : 29,200 से 92,300 रुपये।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: आयु सीमा

●कांस्टेबल (जनरल ड्यूडी/ बैंड) पद के लिए अधिकतम 24 वर्ष और चालक पद के लिए 27 वर्ष से कम हो।

●आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2026 से की जाएगी।

●अधिकतम आयु सीमा में महिलाओं, राजस्थान के एससी/ एसटी, बीसी/ एमबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस को पांच वर्ष और आरक्षित वर्ग की महिलाओं को 10 वर्ष की छूट होगी।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

●लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

●ड्राइवर पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण के बाद दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: परीक्षा का प्रारूप

●जनरल ड्यूडी/ चालक पद के लिए 150 अंक की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

●प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में विवेचना, तार्किंग योग्यता, सामान्य गणित और कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान आदि से 60 प्रश्न होंगे।

●दूसरे सेक्शन में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों से 45 प्रश्न पूछे जाएंगे।

●तीसरे सेक्शन में राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति आदि से 45 प्रश्न होंगे।

●परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक की कटौती की जाएगी।

●कांस्टेबल (बैंड) पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। कांस्टेबल (चालक/ बैंड) पद के लिए दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: शारीरिक दक्षता परीक्षा

●पांच किलोमीटर की दौड़ पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट, महिलाओं को 35 मिनट और पूतपूर्व सैनिकों को 30 मिनट में पूरी करनी होगी।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: शारीरिक मापदंड

लंबाई : पुरुषों के लिए न्यूनतम 168 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर हो।

सीना (पुरुष) : न्यूनतम 81 सेंटीमीटर (पांच सेंटीमीटर का फुलाव हो)।

वजन (महिला) : न्यूनतम 47.5 किलोग्राम।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: जरूरी सूचनाएं

●एनसीसी सी प्रमाण पत्र के लिए 10 अंक, बी प्रमाण पत्र के लिए 08 और ए प्रमाण पत्र के लिए 06 अंक दिए जाएंगे।

●होमगार्ड में लगातार तीन वर्ष तक सेवा देने पर 10 अंक, दो वर्ष तक सेवा देने पर 08 अंक और एक वर्ष तक सेवा देने पर 06 अंक दिए जाएंगे।

●एमए/ एमएससी क्रिमिनोलॉजी, साइबर सुरक्षा एवं इससे सबंधित विषय पर 10 अंक, सिक्योरिटी मैनेजमेंट और सोशल साइंस में स्नातक डिग्री धारक को 08 अंक और डिप्लोमाधारक को 06 अंक दिए जाएंगे।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

●सामान्य वर्ग 600 रुपये। राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीम लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

●सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (https://police.rajasthan.gov.in) पर जाएं। होम पेज पर RECRUITMENTS AND RESULTS सेक्शन पर क्लिक करें।

●खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Revised notification for Constable Recruitment Year 2025 Notification No. 1360 के आगे डाउनलोड एरो पर क्लिक करें।

●नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।

●आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास एसएसओ से मान्य यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए।

●उम्मीदवार को सबसे पहले एसएसओ आईडी बनानी होगी। इसके लिए अभ्यर्थी वेबसाइट (https://sso.rajasthan. gov.in) पर जाकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।

●पंजीकरण के बाद आईडी और पासवॉर्ड मिलेंगे। इसे हमेशा संभाल कर रखें। राजस्थान में भवष्यि में होने वाली भर्तियों में ऑनलाइन आवेदन के लिए यह जरूरी होगा।

●अब होमपेज पर वापस आएं और ‘अप्लाई ऑनलाइन’ क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर लॉगइन पर क्लिक करें।

●नए पेज पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। नए पेज पर ‘ऑनलाइन रिक्रूटमेंट’ पर क्लिक करें।

●यहां संबंधित पद की भर्ती का लिंक दिखाई देगा। इसके सामने दिए ‘अप्लाई नाऊ’ बटन पर क्लिक करें।

●नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। अब यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें और दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करें।

●इसके बाद फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। फोटोग्राफ की फाइल का आकार 50 से 100 केबी के बीच होना चाहिए। हस्ताक्षर के फाइल का आकार 20 केबी से 50 केबी के बीच होना चाहिए।

●अब ‘नेक्स्ट’ के बटन पर क्लिक करें। इससे ‘अप्लीकेशन प्रिव्यू’ पेज खुलेगा। यहां भरी गई जानकारी को जांच लें।

●इसके बाद ‘सब्मिट’ पर क्लिक करें। इसके बाद शुल्क का भुगतान करें। आवेदन शुल्क ऑनलाइन डेबिट-क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या ई-मित्र के जरिए कर सकते हैं।

●आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसका प्रिंट लेकर अपने पास भविष्य के लिए रख लें।

●आवेदन शुल्क : 600 रुपये। राजस्थान के पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीम लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी/ एसटी वर्ग, टीएसपी और सहरिया के लिए 400 रुपये।

●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17 मई 2025

●आधिकारिक वेबसाइट : https://police.rajasthan.gov.in

●ई-मेल आईडी : [email protected]

Read More :- Employees State Insurance Corporation Medical College and Hospital, Alwar, Rajasthan Recruitment 2025: कुल 38 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top