Sainik School Tilaiya Recruitment 2025: कुल 07 पदों पर भर्ती।

Sainik School Tilaiya Recruitment 2025: सैनिक स्कूल तिलैया ने स्टाफ के सात पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें टीजीटी, वार्ड बॉय समेत अन्य पद शामिल हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को इसकी वेबसाइट से आवेदन-पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन-पत्र भरकर दस्तावेजों के साथ संस्थान के तय पते पर डाक द्वारा भेजना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 19 मई 2025 है। पदों से संबंधित योग्यता, चयन आदि महत्वपूर्ण जानकारी आगे दी गई है।

Sainik School Tilaiya Recruitment 2025: स्टाफ, कुल पद : 07

(विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

टीजीटी (गणित, भौतिकी), पद : 04

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक और बीएड डिग्री हो।

● केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पेपर- II में उत्तीर्ण हो।

● अंग्रेजी माध्यम में टीचिंग की दक्षता हो।

● कंप्यूटर का ज्ञान हो।

काउंसलर, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में एमए/एमएससी एवं मार्गदर्शन एवं परामर्श में एक वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा। या

● एमए/एमएससी/एम कॉम के साथ बीएड/एमएड । या

● बीए/बीएससी(मनोविज्ञान) के साथ परामर्श में डिप्लोमा का प्रमाण पत्र हो।

आयु सीमा (उक्त पदों के लिए ) : अधिकतम 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।

वेतनमान (उक्त पदों के लिए ) : 44,900 रुपये।

बैंड मास्टर, पद : 01

योग्यता : एईसी प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं केंद्र पचमढ़ी में बैंड मास्टर/बैंड मेजर/ड्रम मेजर या संबंधित क्षेत्र में नौसेना/वायु सेना से कोर्स किया हो।

● अंग्रेजी में बातचीत करने की दक्षता हो।

वेतनमान : 29,200 रुपये।

वार्डबॉय, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो।

● अंग्रेजी में बातचीत करने में सक्षम होना चाहिए।

आयु सीमा (उक्त दोनों पदों के लिए) : अधिकतम 50 वर्ष से कम हो।

वेतनमान : 19,900 रुपये।

आयु सीमा मे छूट : आयु की गणना 01 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

● नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Sainik School Tilaiya Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

●लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Sainik School Tilaiya Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

● सामान्य/ ओबीसी वर्ग और ईडब्लूएस के लिए 400 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए शुल्क 250 रुपये है।

● भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा, जो प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल तिलैया की पोस्ट, भारतीय स्टेट बैंक, सैनिक स्कूल तिलैया शाखा (कोड 3502) में देय होगा।

Sainik School Tilaiya Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

●सैनिक स्कूल तिलैया की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.sainikschooltilaiya.org) पर लॉगइन करें। होमपेज पर वैकेंसी सेक्शन में जाएं। यहां ‘Vacancy of Different Posts (28/04/2025)’ पर क्लिक करें।

● नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

● नोटिफिकेशन में आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें।

●आवेदन पत्र में सबसे पहले आवेदित पद और स्थल का चयन करें। इसके बाद अपना नाम, जन्म तिथि, आयु, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सहित मांगी गई अन्य जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित विवरण को भर लें।

●निर्धारित स्थान पर अपनी नवीनतम स्व-प्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं। आवेदन पत्र के अंत में अपना हस्ताक्षर करें।

● भरे हुए आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी को डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज दें।

●जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें।

Sainik School Tilaiya Recruitment 2025: यहां भेजें आवेदन

● सैनिक स्कूल तिलैया,पीओ- तिलैया बांध, जिला-कोडरमा, झारखंड- 825413

Read More :- Satluj Jal Vidyut Nigam (SJVN) Recruitment 2025: कुल 114 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top