Satluj Jal Vidyut Nigam (SJVN) Recruitment 2025: कुल 114 पदों पर भर्ती।

Satluj Jal Vidyut Nigam (SJVN) Recruitment 2025: सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, ह्यूमन रिसोर्स, मानव संसाधन, पर्यावरण, भूगर्भ शास्त्र, सूचना प्रौद्योगिकी, वित्त और कानून शाखाओं में की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई 2025 है। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।

Satluj Jal Vidyut Nigam (SJVN) Recruitment 2025: एक्जिक्यूटिव ट्रेनी, कुल पद : 114

(ब्रांच के अनुसार रिक्त पदों का ब्योरा)

सिविल, पद : 30 (अनारक्षित-09)

योग्यता : न्यूनतम 55% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हो।

इलेक्ट्रिकल, पद : 15 (अनारक्षित-05)

योग्यता : न्यूनतम 55% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हो।

मेकेनिकल, पद : 15 (अनारक्षित-07)

योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हो।

मानव संसाधन, पद : 07 (अनारक्षित-05)

योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हो। साथ ही न्यूनतम 55% अंकों के साथ पर्सनल/एचआर से एमबीए की डिग्री या डिप्लोमा किया हो।

पर्यावरण, पद : 07 (अनारक्षित-05)

योग्यता : न्यूनतम 55% अंकों के साथ पर्यावरण इंजीनियरिंग/ पर्यावरण विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री हो।

भूगर्भ शास्त्र, पद : 07 (अनारक्षित-04)

योग्यता : न्यूनतम 55% अंकों के साथ इंजीनियरिंग जियोलॉजी में एमएससी/एमटेक की डिग्री हो।

सूचना प्रौद्योगिकी, पद : 06 (अनारक्षित-02)

योग्यता : न्यूनतम 55% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री हो।

वित्त, पद : 20 (अनारक्षित-09)

योग्यता : सीए/ आईसीडब्ल्यूए-सीएमए या न्यूनतम 55% अंकों के साथ फाइनेंस में एमबीए की डिग्री हो।

कानून, पद : 07 (अनारक्षित-03)

योग्यता : 55% अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री हो।

वेतनमान : 50,000 से 1,60,000 रुपये।

Satluj Jal Vidyut Nigam (SJVN) Recruitment 2025: आयु सीमा

●न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 18 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

● अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी (एनसीएल) वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।

Satluj Jal Vidyut Nigam (SJVN) Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

● कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), समूह चर्चा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

●सीबीटी स्कोर को 75%, समूह चर्चा को 10% और व्यक्तिगत साक्षात्कार को 15% का वेटेज दिया जाएगा।

Satluj Jal Vidyut Nigam (SJVN) Recruitment 2025: परीक्षा का प्रारूप

● कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 150 अंक का होगा, जिसमें 150 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

● परीक्षा के सेक्शन-1 में संबंधित विषय से 120 प्रश्न और सेक्शन-2 में सामान्य योग्यता, तार्किक तर्क, बुद्धि परीक्षण आदि के 30 प्रश्न होंगे।

● परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।

● परीक्षा अवधि दो घंटे होगी। गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

● परीक्षा में सामान्य वर्ग/ ईडब्ल्यूएस को न्यूनतम 50% अंक, एससी/ एसटी वर्ग, ओबीसी (एनसीएल) वर्ग और दिव्यांगों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

परीक्षा केंद्र : नई दिल्ली/एनसीआर, चंडीगढ़, ईंटानगर (अरुणाचल प्रदेश), देहरादून, हिमाचल प्रदेश (शिमला/ मंडी/ बिलासपुर/ सोलन/ कांग्रा/ हमीरपुर/ ऊना/ कुल्लू आदि) में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा।

Satluj Jal Vidyut Nigam (SJVN) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

● 600 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

Satluj Jal Vidyut Nigam (SJVN) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

● सतलुज जल विद्युत निगम की आधिकारिक वेबसाइट (https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/93544/Index.html) पर जाएं।

● होमपेज पर ‘To read advertisement’ के आगे Click here पर क्लिक करें।

● नये पेज पर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।

● पात्र होने पर पिछले पेज पर वापस आएं और To Register विकल्प पर क्लिक करें।

● अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारियों को भरकर ‘जनरेट ओटीपी’ पर क्लिक करें।

● अब सबसे नीचे ‘आई एग्री’ के बॉक्स में टिक लगाकर कैप्चा भरें और ‘रिवेरीफाई’ पर क्लिक करें। इससे ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।

● पिछले पेज पर वापस आएं और ‘Already Registered? To Login’ पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।

● नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियां भरें। दिए गए निर्देशों के अनुसार अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में अलोड करें।

● मांगे गए अन्य दस्तावेज और प्रमाण पत्रों की पीडीएफ फाइल अपलोड करें। कार्यानुभव प्राप्त उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन के नीचे ही अनुभव प्रमाण पत्र भरने का प्रारूप दिया गया है। इसका प्रिंट निकालकर भरें और अनिवार्य दस्तावेजों के साथ इसे भी संलग्न करें।

● निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। अब भरे हुए आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

●आवेदन शुल्क : 600 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 मई 2025

●आधिकरिक वेबसाइट : https://sjvn.nic.in, www.sjvnindia.com

●हेल्पलाइन नंबर : 0177-2660003/ 04/ 05/ 06

Read More :- All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Bathinda (Punjab) Recruitment 2025: कुल 16 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top