Semi Conductor Laboratory (SCL) Punjab Recruitment 2025: कुल 25 पदों पर भर्ती।

Semi Conductor Laboratory (SCL) Punjab Recruitment 2025: सेमी कंडक्टर लेबोरेटरी (एससीएल) पंजाब ने असिस्टेंट के 25 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एससीएल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है और इसकी अंतिम तिथि 26 मई 2025 है।

Semi Conductor Laboratory (SCL) Punjab Recruitment 2025: असिस्टेंट कुल पद : 25

(वर्गो के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

● सामान्य वर्ग पद : 11

● एससी /एसटी वर्ग पद : 06

● ओबीसी वर्ग पद : 06

● ईडब्ल्यूएस पद : 02

योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो। कंप्यूटर के उपयोग में दक्षता।

वेतनमान : 25,000 से 81,100 रुपये।

Semi Conductor Laboratory (SCL) Punjab Recruitment 2025: आयु सीमा

● अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 26 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

● अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Semi Conductor Laboratory (SCL) Punjab Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

● लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।

Semi Conductor Laboratory (SCL) Punjab Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

● सामान्य/ ओबीसी वर्ग और ईडब्लूएस के लिए 944 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 472 रुपये देय है।

● शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट/ यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।

Semi Conductor Laboratory (SCL) Punjab Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

● सेमी कंडक्टर लेबोरेटरी (एससीएल) की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.scl.gov.in/) पर लॉगइन करें।

● होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं। यहां ‘Advertisement For The Post of Assistant – reg.’ पर क्लिक करें।

● नये पेज पर विज्ञापन खुल जाएगी। अब पीडीएफ फाइल पर क्लिक कर विज्ञापन डाउनलोड कर और अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

● अब पिछले पेज पर वापस आए और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

● नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

● इसमें रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारी जैसे – नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि दर्ज करें और अंत में कैप्चा भर कर नीचे नीले रंग के बॉक्स में दिए ‘रजिस्टर’ के विकल्प पर क्लिक कर दें।

●सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

● रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।

● अब पिछले पेज पर वापस आएं। लॉगइन करने के लिए यहां सामने ही बाईं ओर ‘लॉगइन इफ ऑलरेडी रजिस्टर्ड’ के विकल्प पर क्लिक करें।

● अब लॉगइन का आइकन खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और कैप्चा भर कर नीचे दिए ‘लॉगइन’ के विकल्प पर क्लिक कर दें।

● नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। आवेदन-पत्र को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और इसमें मांगी गई जानकारी एक-एक कर दर्ज कर दें।

● अब आवेदन-पत्र में मांगे गए दस्तावेज जैसे -आईडी प्रूफ, जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र आदि की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दें।

● अंत में आवेदन-पत्र को कैप्चा भरने के बाद सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Semi Conductor Laboratory (SCL) Punjab Recruitment 2025: अधिक जानकारी यहां

ईमेल आईडी : [email protected]

हेल्प लाइन नंबर : +91-8968717739

आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी वर्ग और ईडब्लूएस के लिए 944 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 472 रुपये देय है।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 मई 2025

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.scl.gov.in

● ईमेल आईडी : [email protected]

Read More :- Indian Council of Medical Research (ICMR) New Delhi Recruitment 2025: कुल 05 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top