State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 2964 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नई दिल्ली सर्किल में 49 पद और लखनऊ में 297 पद भरे जाएंगे। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई 2025 निर्धारित की गई है। पद, योग्यता, वेतन और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी इस प्रकार है।
State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: सर्किल बेस्ड ऑफिसर, पद : 2964 (अना.-1066)
(सर्किल के आधार पर रिक्त पदों की संख्या)
●नई दिल्ली पद : 49 (अनारक्षित-13)
●लखनऊ पद : 297 (अनारक्षित-114)
●अहमदाबाद पद : 294 (अनारक्षित-98)
●अमरावती पद : 186 (अनारक्षित-74)
●बेंगलुरु पद : 289 (अनारक्षित-103)
●भोपाल पद : 232 (अनारक्षित-81)
●भुवनेश्वर पद : 110 (अनारक्षित-41)
●चंडीगढ़ पद : 94 (अनारक्षित-33)
●चेन्नई पद : 151 (अनारक्षित-49)
●नार्थईस्ट पद : 130 (अनारक्षित-41)
●हैदराबाद पद : 233 (अनारक्षित-94)
●जयपुर पद : 218 (अनारक्षित-18)
●कोलकाता पद : 193 (अनारक्षित-62)
●महाराष्ट्र पद : 267 (अनारक्षित-103)
●मुंबई मेंट्रो पद : 105 (अनारक्षित-41)
●तिरुवनंतपुरम पद : 116 (अनारक्षित-38)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।
●मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट आदि योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे।
●वाणिज्य बैंक/ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एक अधिकारी के रूप में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान : 48,480-85,920 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 30 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 30 अप्रैल 2025 को आधार मानकर होगी।
●अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।
State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
●लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, साक्षात्कार और क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
●750 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। शुल्क का भुगतान गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
●सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.sbi.co.in) पर जाएं। होमपेज पर ‘करियर’ के विकल्प पर क्लिक करें। नये पेज पर ‘CURRENT OPENINGS’ विकल्प पर क्लिक करें।
●खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS नोटिफिकेशन के नीचे ‘DOWNLOAD ADVERTISEMENT(English)’ पर क्लिक करें।
●नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
●पात्र होने पर पिछले पेज पर वापस आएं। यहां विज्ञापन के नीचे ही ‘APPLY ONLINE (09.05.2025 to 29.05.2025) ’ के विकल्प पर क्लिक करें।
●नये पेज पर सामने ही दाईं ओर पीले रंग की पट्टी पर ‘Click here for New Registration’ का विकल्प दिखेगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस पर क्लिक करें।
●नये पेज पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के छह भाग नजर आएंगे। पहला भाग बेसिक इंफो का है। इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर ‘सेव एंड नेक्सट’ बटन पर क्लिक कर दें।
●इस भाग के पूरा होने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा। उम्मीदवार के रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
● दूसरा भाग ‘फोटो एंड सिग्नेचर’ का है। यहां अपनी फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। दोनों ही फाइलें जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होने चाहिए।
●तीसरा भाग यानी ‘डिटेल्स’ में जाकर शेष जानकारियां दर्ज करें। चौथा भाग ‘प्रीव्यू’ का है। इस भाग से आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई सूचनाओं की जांच करें।
●पांचवें भाग में मांगे गए अन्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। छठा यानी अंतिम भाग ‘पेमेंट’ का है। इससे आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
●शुल्क के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद ई-रिसीट प्राप्त होगी। इस ई-रिसीट और ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
State Bank of India (SBI) Recruitment 2025: अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
●फोन नंबर : 022-22820427
●आवेदन शुल्क : 750 रुपये। एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए निशुल्क।
●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29 मई 2025
●ऑनलाइन टेस्ट : जुलाई, 2025
●आधिकारिक वेबसाइट : https://sbi.co.in
●ई-मेल आईडी : [email protected]
Read More :- National Health Mission Jharkhand Recruitment 2025: कुल 07 पदों पर भर्ती।