Union Bank Of India Recruitment 2025: कुल 500 पदों पर भर्ती।

Union Bank Of India Recruitment 2025: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर की 500 रिक्तियां भरने के लिए अधिसूचना जारी है। इसके तहत असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट एवं आईटी) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों को दो वर्ष के प्रोबेशन पर रखा जाएगा। अभ्यर्थी केवल एक पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। बैंकिंग सेक्टर से जुड़ने को इच्छुक अभ्यर्थी बेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2025 है।

असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट), पद : 250 (अना. 103)

योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक एवं सीए/सीएमए (सीडब्ल्यूए)/सीएस हो। या दो वर्षीय एमबीए/एमएमएस/ पीजीडीएम/ पीजीडीबीएम हो। फाइनेंस में विशेषज्ञता हो।

असिस्टेंट मैनेजर (आईटी), पद : 250 (अना. 103)

योग्यता : बीई/बीटेक/एमसीए/एमएससी (आईटी)/ एमएस/ एमटेक/कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर साइंस/डाटा साइंस में एमटेक डिग्री हो। आईटी सेक्टर में एक वर्ष का कार्य अनुभव हो।

वेतनमान : 48,480 से 85,920 रुपये।

Union Bank Of India Recruitment 2025: आयु सीमा

●अभ्यर्थी की आयु 22 से 30 वर्ष के बीच हो। आयु की गणना 01 अप्रैल 2025 को आधार मानकर होगी। आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थी को दस वर्ष की छूट होगी।

Union Bank Of India Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

●स्क्रीनिंग/ऑनलाइन परीक्षा/समूह चर्चा/ साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।

Union Bank Of India Recruitment 2025: परीक्षा का प्रारूप

●ऑनलाइन लिखित परीक्षा दो भागों में आयोजित होगी। पहले भाग में तर्कशक्ति, मात्रात्मक रूझान और अंग्रेजी भाषा से वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। प्रत्येक विषय से 25 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। सही उत्तर देने पर एक अंक मिलेंगे।

●दूसरे भाग में पद से संबंधित व्यावसायिक ज्ञान के 75 प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा।

●दोनों भाग मिलाकर अधिकतम अंक 225 होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।

●परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी।

●परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को समूह चर्चा/साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। समूह चर्चा/साक्षात्कार 50 अंकों का होगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को सफल होने के लिए न्यूनतम 25 अंक और आरक्षित वर्ग को 22.5 अंक प्राप्त करने होंगे।

Union Bank Of India Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

●1180 रुपये। एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 177 रुपये देय होगा। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

Union Bank Of India Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

●बैंक की वेबसाइट (www.unionbankofindia. co.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं और ‘करियर/रिक्रूटमेंट’ पर क्लिक करें।

●खुलने वाले पेज पर RECRUITMENT OF JUNIOR EXECUTIVE OFFICERS 2024-25 (REFINERY DIVISIONS) नाम से नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

●’क्लिक हियर फॉर नोटिफकेशन’ पर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

●पात्र पाए जाने पर पिछले पेज पर वापस जाएं। नोटिफिकेशन के नीचे दिए ‘क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें।

●नये पेज पर सबसे पहले ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें। अपना नाम, ईमेल आईडी और मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

●सिस्टम द्वारा एक प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

●प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को नोट कर लें। प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड ईमेल और एसएमएस द्वारा भी भेजा जाएगा।

●अब दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र भरें। अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, हस्तलिखित घोषणापत्र और अंगूठे का निशान स्कैन करें और अपलोड करें।

●आवेदन पत्र भरकर ‘प्रिव्यू’ टैब पर क्लिक कर इसकी जांच कर लें।

●इसके बाद ‘कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन’ टैब पर क्लिक करें। ‘पेमेंट’ टैब पर क्लिक कर निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।

●अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर आवेदन पत्र को जमाकर दें। ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

●आवेदन शुल्क : 1180 रुपये। एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांगों के लिए 177 रुपये देय होगा। भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से करना होगा।

●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 मई 2025

●प्रोबेशन अवधि : दो वर्ष होगी।

●आधिकारिक वेबसाइट : https://www.unionbankofindia.co.in

Read More :- Employees State Insurance Corporation Medical College and Hospital Pandeypur Varanasi (UP) Recruitment 2025: कुल 16 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top