Union Public Service Commission (UPSC) Recruitment 2025: कुल 39 पदों पर भर्ती।

Union Public Service Commission (UPSC) Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 39 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां वैज्ञानिक, प्रशिक्षण अधिकारी आदि पदों पर की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 15 मई, 2025 तक खुला रहेगा।

वैज्ञानिक-बी (इलेक्ट्रिकल), पद : 01

योग्यता : भौतिकी विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष कार्यानुभव हो। या इलेक्ट्रिकल ब्रांच में बीई/ बीटेक की डिग्री के साथ दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान : 56,100-1,77,500 रुपये।

वैज्ञानिक अधिकारी (विद्युत), पद : 03

योग्यता : भौतिकी विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। या इलेक्ट्रिकल ब्रांच में बीई/ बीटेक की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का कार्यानुभव हो।

वैज्ञानिक अधिकारी (मेकेनिकल) पद : 01

योग्यता : भौतिकी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री हो। या मेकेनिकल/ मेटलर्जिकल ब्रांच में बीई/बीटेक की डिग्री हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतन (उपरोक्त दोनों पद) : 47,600-1,51,100 रुपये।

लेक्चरर (शुगर इंजीनियरिंग) पद : 01

योग्यता : मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल ब्रांच में बीई/बीटेक हो। शुगर इंजीनियरिंग में पीजी डिप्लोमा हो। दो वर्ष का अनुभव हो।

वेतनमान : 56,100-1,77,500 रुपये।

टेक्निकल ऑफिसर (फॉरेस्ट्री), पद : 03

योग्यता : स्टैटिस्टिक्स/ ऑपरेशन रिसर्च या फॉरेस्ट्री में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। या वानिकी प्रबंधन में दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा हो। न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान : 44,900-1,42,400 रुपये।

वैज्ञानिक ‘बी’ (बैलिस्टिक्स) पद : 01

योग्यता : भौतिकी/ गणित/ अप्लाइड गणित में स्नातकोत्तर डिग्री हो। या फोरेंसिक विज्ञान में स्नातकोत्तर हो और स्नातक में भौतिकी या गणित विषय रहा हो। तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

वैज्ञानिक ‘बी’ (जीव विज्ञान) पद : 02

योग्यता : वनस्पति विज्ञान/ जंतु विज्ञान/ माइक्रोबॉयोलॉजी/ बॉयोटेक्नोलॉजी/ बॉयोकेमेस्ट्री/ भौतिकी एंथ्रोपोलॉजी/ जेनेटिक्स या फॉरेंसिक विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री हो। या जैव प्रौद्योगिकी में बीई/ बीटेक हो। तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

वैज्ञानिक ‘बी’ (केमेस्ट्री), पद : 01

योग्यता : रसायन विज्ञान/ जैव रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री हो। या फोरेंसिक विज्ञान में स्नातकोत्तर हो और स्नातक में रसायन विज्ञान विषय रहा हो। तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।

वैज्ञानिक ‘बी’ (दस्तावेज), पद : 01

योग्यता : रसायन विज्ञान या भौतिकी में स्नातकोत्तर डिग्री हो। या फोरेंसिक विज्ञान में स्नातकोत्तर हो और स्नातक में रसायन विज्ञान या भौतिकी विषय रहा है। एक वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतन (उपरोक्त चार पद) : 56,100-1,77,500 रुपये।

ट्रेनिंग ऑफिसर (वेल्डर), पद : 09

योग्यता : वोकेशनल/ मेकेनिकल या प्रोडक्शन ब्रांच में बीई/ बीटेक की डिग्री हो। या मेकेनिकल/ प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो। डिग्रीधारकों के लिए न्यूनतम दो वर्ष और डिप्लोमाधारकों के लिए पांच वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान : 44,900-1,42,400 रुपये।

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी पद : 16

योग्यता : पशुचिकित्सा विज्ञान में स्नातक हो। भारतीय पशु चिकित्सा परिषद या राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत हो।

वेतनमान : 56,100-1,77,500 रुपये।

आयु सीमा : पदानुसार अधिकतम 30 वर्ष से 40 वर्ष हो। आयु सीमा की गणना 15 मई 2025 को आधार मानकर होगी।

●अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एसटी/एससी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

Union Public Service Commission (UPSC) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

●25 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

●भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में कैश या क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग से ऑनलाइन करना होगा।

Union Public Service Commission (UPSC) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

●संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (www.upsc.gov.in) पर जाएं। होमपेज पर ‘व्हाट्स न्यू’ के अंदर स्क्राल कर रहे Advertisement No.04 – 2025 लिंक पर क्लिक करें।

●अगले पेज पर ‘डॉक्यूमेंट’ के अंदर पीडीएफ पर क्लिक करें। नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।

●होमपेज पर वापस आएं। One Time Registration for Examinations पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Read More :- Bihar Public Service Commission (BPSC) Recruitment 2025: कुल 1711 पदों पर भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top