Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 34 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां असिस्टेंट आर्किटेक्ट (वास्तुविद), सहायक निदेशक (मत्स्य विभाग), रिसर्च ऑफिसर, लेक्चरर (फार्मेसी) आदि पदों पर की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन 24 अप्रैल 2025 तक करना होगा। साथ ही आवेदन पत्र का प्रिंटआउट और मांगे गए दस्तावेजों की स्वप्रमाणि फोटो को डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजना होगा। डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 08 मई 2025 है।
असिस्टेंट आर्किटेक्ट (वास्तुविद), पद : 02
योग्यता : आर्किटेक्चर में स्नातक डिग्री हो। साथ ही टाउन प्लानिंग में विशेष पेपर या समकक्ष योग्यता हो।
सहायक निदेशक (मत्स्य विभाग), पद : 07
योग्यता : मत्स्य पालन में विशेषज्ञता के साथ जीव विज्ञान में स्नातकोत्तर हो। या फिशरीज इंजीनियरिंग में बीटेक किया हो।
रिसर्च ऑफिसर, पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 55% अंकों के साथ गणित/गणितीय सांख्यिकी/वाणिज्य या अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हो। दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा और देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान हो।
लेक्चरर (फार्मेसी), पद : 11
योग्यता : संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हो।
वेतनमान (उपरोक्त चारों पद) : 56,100-1,77,500 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त चारों पदों के लिए) : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।
रीडर, पद : 11
योग्यता : होम्योपैथी में स्नातकोत्तर हो। साथ ही संबंधित विषय में आचार्य/प्राध्यापक के रूप में चार वर्ष का अनुभव हो।
वेतनमान : 67,700 से 2,08,700 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 28 और अधिकतम 45 वर्ष से कम हो।
लेक्चरर, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से यूनानी में पांच वर्षीय डिग्री हो। साथ ही संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री हो।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये देय होगा।
आयुसीमा : न्यूनतम 25 और अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।
आयु सीमा में छूट : अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
●स्क्रीनिंग टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
●सामान्य/ ओबीसी वर्ग के लिए 105 रुपये, एससी/एसटी वर्ग के लिए 65 रुपये और दिव्यांगों के लिए 25 रुपये।
●शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट : https://uppsc.up.nic.in
Read More :- National Institute of Technology (NIT) Patna Recruitment 2025: कुल 54 पदों पर भर्ती।