Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) Recruitment 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं। इसके जरिए विभिन्न विभागों में 123 पदों को भरा जाएगा। इनमें डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी²/ कोषाधिकारी, सहायक निदेशक²/ लेखा परीक्षा अधिकारी समेत अन्य पद शामिल हैं। सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल उत्तराखंड राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई 2025 है। पदों से संबंधित योग्यता और वेतनमान आदि का विवरण इस प्रकार है।
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) Recruitment 2025: डिप्टी कलेक्टर, पद : 03 (अनारक्षित-02)
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : कार्मिक एवं सतर्कता विभाग
पुलिस उपाधीक्षक, पद : 07 (अनारक्षित-04)
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : गृह विभाग
वित्त अधिकारी²/ कोषाधिकारी, पद : 10
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : वित्त विभाग
सहायक आयुक्त राज्य कर, पद : 13
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : वित्त विभाग
राज्य कर अधिकारी, पद : 17 (अनारक्षित-16)
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये।
विभाग : वित्त विभाग
सहायक नगर आयुक्त², पद : 07 (अनारक्षित-05)
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : शहरी विकास विभाग
कार्य अधिकारी, जिला पंचायत, पद : 02
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : जिला पंचायतराज विभाग
समाज कल्याण अधिकारी, पद : 02 (अनारक्षित-02)
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : समाज कल्याण विभाग
योग्यता (उपरोक्त आठ पदों के लिए) : स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।
सहायक निदेशक²/ लेखा परीक्षा अधिकारी, पद : 06
योग्यता : बीकॉम की डिग्री हो। या चार्टर्ड अकाउंटेंट हो।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : वित्त विभाग
उपनिबंधक श्रेणी-2, पद : 12 (अनारक्षित-09)
योग्यता : विधि स्नातक की डिग्री हो। हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए।
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये।
विभाग : वित्त विभाग
उप शिक्षा अधिकारी²/ स्टाफ ऑफिसर², पद : 15
योग्यता : स्नातकोत्तर की डिग्री हो।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : विद्यालयी शिक्षा विभाग
अधीक्षक, राजकीय भिक्षुक गृह, पद : 03
योग्यता : समाजशास्त्र या मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री हो।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
विभाग : समाज कल्याण विभाग
सहायक निदेशक, पद : 04 (अनारक्षित-02)
योग्यता : संस्कृत में स्नातकोत्तर की डिग्री हो। साथ ही शिक्षा शास्त्री²/बीएड हो।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : संस्कृत शिक्षा विभाग
सहायक गन्ना आयुक्त, पद : 01 (अनारक्षित-01)
योग्यता : कृषि में स्नातक की डिग्री हो।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग
जिला परिवीक्षा अधिकारी, पद : 01 (अनारक्षित-01)
योग्यता : समाज शास्त्र²/ सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर हो।
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये।
विभाग : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग
सूचना अधिकारी²/ जिला सूचना अधिकारी, पद : 03
योग्यता : पत्रकारिता में स्नातक डिग्री²/डिप्लोमा हो।
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये।
विभाग : सूचना एवं लोक संपर्क विभाग
संपादक, पद : 01 (अनारक्षित-01)
योग्यता : हिंदी या संस्कृत साहित्य के साथ स्नातक हो।
संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : सूचना एवं लोक संपर्क विभाग
फीचर लेखक, पद : 01 (अनारक्षित-01)
योग्यता : हिंदी विषय के साथ स्नातक की डिग्री हो। साथ ही पत्रकारिता में डिग्री/डिप्लोमा हो।
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये।
विभाग : सूचना एवं लोक संपर्क विभाग
सहायक निदेशक/ कृषि रक्षा अधिकारी, पद : 08
योग्यता : कृषि /कृषि अभियंत्रण में स्नातक की डिग्री हो।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग
सहायक निदेशक (सांख्यिकी), पद : 01
योग्यता : गणित/ गणितीय सांख्यिकी/ सांख्यिकी या कृषि सांख्यिकी में स्नातकोत्तर की डिग्री हो।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : सांख्यिकी शाखा
खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी, पद : 02
योग्यता : बीएससी/ बीएससी एग्रीकल्चर के बाद खाद्य प्रसंस्करण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या होटल मैनेजमेंट हो।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : खाद्य प्रसंस्करण शाखा
प्रदेशीय मौन विशेषज्ञ, पद : 02 (अनारक्षित-02)
योग्यता : एमएससी या कृषि में स्नातकोत्तर की डिग्री हो।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : कीट एवं पौध परीक्षण शाखा
सांख्यिकी अधिकारी श्रेणी-2, पद : 01
योग्यता : गणित/ गणितीय सांख्यिकी या सांख्यिकी विषय के साथ स्नातक की डिग्री हो।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : सांख्यिकीय एवं नियोजन शाखा
जिला पर्यटन विकास अधिकारी, पद : 01
योग्यता : पर्यटन/ होटल मैनेजमेंट या सामूहिक संचार में स्नातक की डिग्री हो। हिंदी और अंग्रेजी भाषा में दक्षता हो। सूचना प्रौद्योगिकी एवं कंप्यूटर का ज्ञान हो।
वेतनमान : 56,100 से 1,77,500 रुपये।
विभाग : पर्यटन विभाग
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) Recruitment 2025: आयु सीमा
●न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर होगी।
●अधिकतम आयु सीमा में उत्तराखंड के एससी/एसटी वर्ग, ओबीसी वर्ग और स्वतंत्रता संग्राम के आश्रितों को पांच वर्ष और उत्तराखंड के दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
परीक्षा केंद्र : अल्मोड़ा, रानीखेत, चंपावत, पिथौरागढ़, रामनगर, हल्द्वानी, रूद्रपुर, काशीपुर, खटीमा, बागेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर,कोटद्वार, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, विकास नगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, लक्सर, रुड़की।
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) Recruitment 2025: शारीरिक मापदंड (पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए)
●लंबाई (पुरुष) : 167.7 सेंटीमीटर, एसटी वर्ग के लिए 160 और पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 162.6 सेंटीमीटर होगी।
●लंबाई (महिला) : 152 सेंटीमीटर, एसटी वर्ग और पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 147 सेंटीमीटर होगी।
●सीना (पुरुष) : 78.8 सेंटीमीटर। एसटी वर्ग और पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 76.5 सेंटीमीटर होगी। पांच सेंटीमीटर का फुलाव हो।
● वजन (महिला) : 45 किलोग्राम।
●दृष्टि क्षमता : 6/6
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
●166.36 रुपये। उत्तराखंड के एससी²/एसटी वर्ग के लिए 76.36 रुपये, दिव्यांगों के लिए 16.36 रुपये और अनाथ बच्चों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
●सबसे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://psc.uk.gov.in/) पर जाएं।
●होमपेज पर ‘Recruitment Notifications’ पर क्लिक करें।
●खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखेंगे। इनमें से ‘Uttarakhand Combined State Civil/Upper Subordinate Services Examination-2025’ नोटिफिकेशन के आगे ‘व्यू’ पर क्लिक करें।
●नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
● पिछले पेज पर वापस आएं और विज्ञापन के सामने ‘Click here’ पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर ‘Apply new’ पर क्लिक करें।
●अगले पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और ‘Apply Now’ पर क्लिक करें।
●नये पेज पर पहले चरण में अभ्यर्थी अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि विवरण भरकर सब्मिट पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।
● दूसरे चरण में अब आवेदन फॉर्म में मांगी गईं जानकारियों के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
●तीसरे चरण में अपनी हाल की फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें। हस्ताक्षर और फोटो का प्रारूप जेपीजी में होना चाहिए।
●चौथे चरण में निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। इसके बाद ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें।
●आवेदन शुल्क : 166.36 रुपये। उत्तराखंड के एससी/एसटी वर्ग के लिए 76.36 रुपये, दिव्यांगों के लिए 16.36 रुपये और अनाथ बच्चों के लिए निशुल्क।
●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 मई 2025
●आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि : 03 जून से 12 जून 2025
●आधिकारिक ईमेल आईडी : [email protected]
Read More :- Directorate of Integrated Child Development Services (ICDS) Patna Bihar Recruitment 2025: कुल 26 पदों पर भर्ती।